Gujarat Accident: मुंद्रा के पास एक ट्रक और बस की टक्कर; सात लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हादसा केरा मुंद्रा रोड पर हुआ। सातों लोगों ने टक्कर के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को 40 लोगों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। सातों लोगों ने टक्कर के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसा केरा मुंद्रा रोड पर हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक भुज कच्छ (पश्चिमी) ने बताया कि हादसे में 30 से अधिक घायल भी हुए हैं।

यूपी के इटावा में भी दुर्घटना
इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश के इटावा में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार रात को हुई इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ था।

चार में से तीन ने मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दम तोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दौलतपुर गांव के पांच लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रुद्रपुर गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पांचों सड़क पर गिर गए। चार लोगों में से तीन ने मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई