Bareilly: नर्सिंग का छात्र निकला बदमाश, दुस्साहस इतना कि पुलिस पर भी कर दी फायरिंग, साथियों समेत गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bareilly News: बरेली में रविवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश भाग निकले थे। इन तीनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक नर्सिंग का छात्र है।

three miscreants arrested for firing on police team in bareilly

बरेली में बारादरी थाना पुलिस की गश्ती टीम पर हमला करने वाले तीन और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। ये तीनों भाग निकले थे। मुठभेड़ में सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव अत्री भी घायल हो गए थे। बदमाशों में से एक निजी नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम द्वितीय वर्ष का छात्र है।

बारादरी थाने की रुहेलखंड चौकी इंचार्ज दरोगा राहुल सिंह पुंडीर, हेड कांस्टेबल साबिर और अवनीश, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज दरोगा गौरव अत्री, हेड कांस्टेबल बृजेश के साथ रविवार रात भरतौल मार्ग पर गश्त कर रहे थे। वहां गोदाम के पास दो बाइक पर पांच संदिग्ध आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जमीन पर गिरने से चौकी इंचार्ज गौरव अत्री घायल हो गए थे।

नर्सिंग का छात्र है रवि
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संभल के थाना बहजोई के गांव दिल्गौर निवासी रवि यादव और स्टेशन रोड देवी मंदिर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया था। रवि यादव नर्सिंग का छात्र है और हॉस्टल में रहता है।

गिरफ्तार बदमाशों ने अपने साथियों के नाम थाना बहजोई की यादव कॉलोनी निवासी विशाल शर्मा, किरारी निवासी रजनेश यादव और संभल के थाना कैला के गांव बरखेडा निवासी विकास यादव बताए थे। पुलिस ने इनको भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस, चार खोखे, और एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

हॉस्टल में दबंगई करने के लिए अपराधियों को बुलाता था छात्र 
नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा रवि यादव हॉस्टल में रौब गांठने और दबंगई दिखने के लिए अपराधियों को बुलाता था। बाहरी लोगों के साथ हॉस्टल में तमंचा लेकर घूमता था। छात्र-छात्राओं को डराना-धमकाना उसका शगल बना हुआ था। एक सप्ताह पहले भी उसके साथ हॉस्टल में आए बदमाश ने तमंचा लहराया था।

इससे पहले भी रवि यादव का कई सीनियर छात्रों से झगड़ा हो चुका है। मामला हॉस्टल का होने के कारण किसी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी थी। रविवार रात भी वह आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों के साथ बाइकों से निकला था। रास्ते में पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

PLANET NEWS INDIA

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई