India Got Latent Row: चंडीगढ़ के पंडितराव सी धरेनवर ने दी शिकायत, रैना-अल्लाहबादिया पर कार्रवाई की मांग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यू ट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता पिता को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

India Got Latent Row Panditrao C Dharenwar filed complaint samay Raina ranveer Allahbadia
चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में कार्यरत समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर पंडितराव सी धरेनवर ने यू ट्यूबर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दी है। उनकी शिकायत के बाद पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को एक पत्र लिखकर रैना और अल्लाहबादिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

पत्र में इंडियाज गॉट लेटेंट में बच्चों की संलिप्तता, अश्लील भाषा का प्रयोग, सांस्कृतिक गिरावट और बच्चों पर इसके हानिकारक प्रभाव का उल्लेख किया गया है। कॉमेडियन समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को तलब करने और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की भी सिफारिश की गई है। पत्र में ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील और अनुचित सामग्री के अनियंत्रित प्रसार को रोकने के लिए स्पष्ट नीतियों या दिशानिर्देशों को तैयार करने पर भी जोर दिया गया।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई