
लोनी। क्षेत्र में वाहन चोरी और छिनैती की वारदात करने वाले गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने डीएलएफ अंकुर विहार बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8000 रुपये, चोरी की बाइक व स्कूटी बरामद की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों में रेल विहार कॉलोनी निवासी आमिर, पश्चिम विहार दिल्ली निवासी राहुल उर्फ भीम, अल्वी नगर निवासी फिरोज उर्फ फौजी और शारिक हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी दिल्ली-एनसीआर के अलग अगल स्थानों से वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की है। चुराए हुए वाहनों से घूमकर ही वह चोरी व छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे। एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने कई वारदातें स्वीकार की हैं, फिलहाल पूछताछ जारी है।
Author: planetnewsindia
8006478914




