Amritsar: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने दिया इस्तीफा, पद छोड़ने की बताई ये वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी 1996 से एसजीपीसी के सदस्य हैं। वे लगातार तीसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुने गए थे।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह श्री अकाल तख्त के जत्थेदार के सम्मान में इस्तीफा दे रहे हैं। धामी ने मांग की है कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति से भी हटाया जाए। उन्होंने अपना इस्तीफा एसजीपीसी कार्यकारी समिति को सौंप दिया है।

यह इस्तीफा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के एक पोस्ट के बाद आया, जिनके लिए धामी ने अपना समर्थन दिया था। उन्होंने इस बात पर भी आवाज उठाई कि जिस तरह से अमेरिका से अवैध अप्रवासियों, खासकर पंजाबियों को भेजा गया है, वह निंदनीय है। अमृतसर में उतरते समय कई सिखों के सिर पर पगड़ी नहीं थी।

सूत्रों के अनुसार, हरजिंदर सिंह धामी इस बात से खफा थे कि उनको अकाली  दल पुनर्गठन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है, उस कमेटी को अकाली नेतृत्व काम करने नहीं दे रहा है। धामी इस बात से भी खफा थे कि उनके माध्यम से तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार को पद से हटाया गया है। धामी इस बात से आहत थे कि वे श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों को चाह कर भी लागू नहीं करवा पा रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई