India’s Got Latent Row: वीडियो कॉल पर दर्ज नहीं होंगे समय रैना के बयान, महाराष्ट्र साइबर सेल का इनकार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

India’s Got Latent Row: यूट्यूबर समय रैना इस वक्त देश से बाहर हैं। उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से आग्रह किया था कि उनके बयान वीडियो कॉल के जरिए दर्ज कर लिए जाएं। मगर, साइबर सेल ने इससे इनकार कर दिया है।

Indias Got Latent Row: Samay Raina requested to record his statement over video Call Cyber Cell refused

यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर कॉमेडियन समय रैना के बयान दर्ज होने हैं। फिलहाल वे विदेश में हैं। यूट्यूबर व कॉमेडियन रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था। इस समय विदेश में होने के कारण उन्होंने यह अनुरोध किया है। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया।

18 फरवरी को बयान दर्ज करने को बुलाया गया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक समय रैना को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा। साइबर सेल ने समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

फिलहाल कहां हैं समय रैना?
समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं। उनका कहना है कि अपनी कुछ वर्क कमिटमेंट्स के चलते वे 17 मार्च से पहले भारत नहीं आ सकते। ऐसे में उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था। मगर, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इससे इनकार कर दिया है। समय अपने स्टैडअप शो के सिलसिले में अमेरिका में हैं। उनके वकील ने इस संबंध में कहा है कि वे 17 मार्च से पहले देश नहीं लौट सकेंगे।

सामने नहीं आई समय रैना की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी को ही तलब किया है और कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान स्वीकार नहीं किया जाएगा। साइबर सेल की ओर से जारी समन पर अभी समय रैना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के जरिए अश्लीलता और अभद्रता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई