समाबाय भबन् मे निखिल भारत सहकारी समारोह पालन हुआ
आज समबाय भवन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी जी 71वें ‘निखिल भारत सहकारी सप्ताह समारोह’ में शामिल हुए
देश के विकास को नई गति देने में सहकारिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में प्रदेश में 50 लाख से अधिक परिवार इससे सीधे जुड़े हुए हैं। इसके माध्यम से सरकार की जनोन्मुखी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति के लाभार्थियों तक पहुंच सकती हैं।
सहकारिता के सहयोग के बिना राज्य का विकास असंभव है. इसलिए लोगों की सरकार ‘विकसित और समृद्ध ओडिशा’ के लिए सहकारी संस्थानों को महत्व दे रही है।
मुख्यमंत्री जी ने सभी से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और लोगों के हित के लिए काम करने की अपील किए |
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया