आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर व सिडकुल पुलिस ने किया संयुक्त गोष्ठी का आयोजन”
स्टेट हेड :- विजय कुमार
स्टेट :- उत्तराखंड
प्रेस नोट
कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 26.10.2024
“आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर व सिडकुल पुलिस ने किया संयुक्त गोष्ठी का आयोजन”
“शिवालिक नगर रानीपुर स्थित शिव मन्दिर परिसर में आयोजित की गयी गोष्ठी”
“गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा लोगो को दीपावली पर्व शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील”
आज दिनांक 26.10.2024 को श्रीमान स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय की अध्यक्षता में कोतवाली रानीपुर व थाना सिडकुल द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा/भैया दूज पर्व के दृष्टिगत शिवालिक नगर रानीपुर स्थित शिव मन्दिर परिसर में व्यापार मण्डल शिवालिक नगर, मंदिर समिति शिवालिक नगर,व्यापार मण्डल नवोदय नगर, होटल एसोशिएशन, ज्वैलर्स एसोशिएशन, स्थानीय सी0एल0जी0 मेम्बरो/ सम्भ्रान्त व्यक्तियो एवम जन प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, चौकी प्रभारी औ0 क्षेत्र उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी सुमनगर उ0नि0 नवीन नेगी, उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजल्वाण थाना सिडकुल उपस्थित हुये । गोष्ठी में स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियो को आगामी दीपावली आदि पर्वो को शान्ति पूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने एवं शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो पालन करने हेतु बताया गया, साथ ही पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी ।
इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियो को निम्न बिन्दुओ चर्चा करते हुए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गयीः-
(1) सभी व्यापारी गण अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानो, शॉपिंग काम्पलेक्स, दुकानो आदि के बाहर पार्किंग हेतु गार्ड नियुक्त करें, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, एवं जाम की समस्या उत्पन्न न हो ।
(2) आतिशबाजी/पटाखो की दुकानो को लाईसेन्स प्राप्त कर शासन/प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानो पर ही लगाये, तथा किसी भी स्थिति में बाजारों एवम भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पटाखों की दुकान न लगाई जाए।
(3) कोई भी सडको/बाजारों में फड, ठेली, रेडी आदि न लगाये, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न हो,साथ ही व्यवसायी यह भी ध्यान रखें कि दुकानों के सामान को दुकानो के बाहर लगाकर अनावश्यक अतिक्रमण न करें ।
(4) स्वीट्स शॉप से संबंधित दुकानदार सतर्कता बरतें, एवं कोई भी मिलावटी वस्तुऐं जैसे मावा, दूध, पनीर, मिठाई आदि न खरीदें, एवं पूर्ण जांच परख कर ही इन वस्तुओं की खरीद करें।
(5) सभी ज्वैलर्स अपनी- अपनी दुकानो में सीसीटीवी कैमरे लगाकर सतर्कता/चौकसी बरतें, एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्व की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ।
उपस्थित पुलिस अधिकारी-
1. श्री जितेन्द्र मेहरा, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार
2. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
3. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
4. उ0नि0 नवीन नेगी, कोतवाली रानीपुर
5. उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजल्वाण, थाना सिडकुल