“चैकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस में धर दबोचा एक अभियुक्त ”

स्टेट हेड :- विजय कुमार
स्टेट :- उत्तराखंड
प्रेस नोट
कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 24.10.2024
“चैकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस में धर दबोचा एक अभियुक्त ”
“कब्जे से बरामद किया एक नाजायज चाकू”
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23.10.2024 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत ये0के0 लिपिटिस बाग के पास से अभियुक्त सुनील कुमार S/0 महाराजदास R/0 म0नं0 557 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू की बरामदगी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 437/2024 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सुनील कुमार S/0 महाराजदास R/0 म0नं0 557 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष
बरामदगी- 01 अदद नाजायज चाकू
पुलिस टीम-
1. का0 777 सर्वजीत ठाकुर, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2. का0 963 दिग्पाल राणा, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार