Rohit Sharma Press Confrence: ‘टीम इंडिया के पास होने चाहिए 9 तेज गेंदबाज, ताकि…’, रोहित शर्मा का भविष्य के लिए मेगा प्लान तैयार https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/rohit-sharma-press-conference-team-india-should-have-9-fast-bowlers-hitman-has-mega-plan-ready-for-the-future-jasprit-bumrah-तैयार
भारतीय कप्तान शर्मा ने 15 अक्टूबर को न्यूजीलैंड संग बेंगलुरु टेस्ट से पहले कहा कि वह तेज गेंदबाजी की बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाना चाहते हैं, भारतीय कप्तान आठ या नौ तेज गेंदबाजों का एक पूल बनाना चाहते हैं जो किसी भी समय टेस्ट टीम में जगह बनाने में सक्षम हों.
Rohit Sharma on fast-bowling bench strength: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चोट से बचे रहें. इसके लिए अब उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत करने की बात कही है, खासकर फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट को ताकि अगर कोई पेसर (तेज गेंदबाज) अंतिम समय में भी प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए तैयार हो, ऐसे आठ या नौ खिलाड़ी होने चाहिए.
रोहित ने बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर 15 अक्टूबर को कहा- हम एक बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, जहां कल अगर किसी को कुछ हो जाए, तो हमें चिंता न हो, या कुछ सदस्यों पर टीम अधिक निर्भर होना सही नहीं है, हम एक ही समय में फ्यूचर की ओर देखना चाहते हैं, हम चाह रहे हैं कि हमें सही खिलाड़ी मिले.
रोहित ने कहा- हम ऐसे खिलाड़ियों का बनाना चाहते हैं जो चोटिल होने पर भी तुरंत आगे आकर दूसरे की भूमिका में फिट हो सकें. यह तीन या चार ऑप्शन की बात नहीं है. हम ऐसा करने की कोशिश करना चाहते हैं, आप जानते हैं, जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो बहुत सारे विकल्प होते हैं. हम गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही करना चाहते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ भारत ने हर्षित राणा , मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को भी रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया है. मयंक और रेड्डी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था, जबकि राणा को मौका नहीं मिला.
रोहित ने ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों के बारे में कहा- आप जानते हैं, हम उन्हें अपने करीब इसलिए रखना चाहते थे क्योंकि हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने के बारे में सोच रहे थे. पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है. हम बस उन पर नजर रखना चाहते हैं और उनका वर्कलोड देखना चाहते हैं. हमने उनमें पोटेंशल देखा है, मैं समझता हूं कि उन्होंने बहुत ज्यादा रेड बॉल वाली क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन जब आप कोई प्रतिभा देखते हैं, तो आप उन्हें निखारने की कोशिश करना चाहते हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा को भी शुरू में न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन वह इंजर्ड हो गए. इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ नए रणजी ट्रॉफी सीजन के कर्नाटक के शुरुआती मुकाबले के दौरान उन्होंने अपनी टीम द्वारा के 140 ओवरों में से केवल आठ ही गेंदबाजी की.
रोहित ने बुमराह पर क्या कहा?
भारत की तेज गेंदबाजी लाइन-अप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं. 30 वर्षीय बुमराह को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था. रोहित के निजी कारणों से खेलने पर संदेह के चलते अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैचों में बुमराह कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं.
रोहित ने बुमराह के बारे में कहा- वह हमेशा से ही उस लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है … वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं.