जिला बदायूं के ब्लॉक जगत की ग्राम पंचायत पड़ौआ में प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते गलियों की स्थिति खराब शिकायत करने पर कर देते हैं अनसुनी,
बदायूं : ग्राम पड़ौआ में गलियों की स्थित इतनी खराब हो गई है कि स्कूल जाने वाले बच्चे व आम जनता का निकलना दुश्वार हो गया है रास्ते से निकलने वाले सभी आमजन अपने जूता चप्पल उतार कर हाथ में पकड़ कर गली को पार करते हैं आम जनता ने जब प्रधानों सचिव से कहा कि हमारी गली सही करवा दिए तो उन्होंने अनसुनी कर दी प्रधान और सचिव कर रहे हैं अपनी मनमानी, ग्राम पंचायत में नहीं कर रहे हैं कोई भी काम,
पड़ौआ के अशोक कुमार बृजमोहन भगवान सिंह पी पी सिंह मुन्नालाल जंडैल सिंह के घर के सामने का रास्ता सीसी रोड जो तालाब के पानी से रास्ते पर आ जाता है इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी से की है फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, पानी निकासी की समस्या का समाधान किसी ने नहीं सुनी इससे स्कूल में जाने वाले बच्चे गांव के लोग मेहमानों को रास्ते में ही जूते चप्पल उतार कर पानी से गुजरना पड़ता है