बाइक पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष, युवक को दौड़ाकर लोहे की रॉड से पीटा-

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर कैंप 5 स्थित कैलास कॉलोनी में पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जहां कुछ लोगों ने पहले एक युवक को लोहे की रॉड से पीट दिया. वहीं, कुछ दिनों बाद जब युवक का भाई पिटाई का कारण पूछने गया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई.

महाराष्ट्र के ठाणे के उल्हासनगर कैंप 5 स्थित कैलास कॉलोनी में मामूली विवाद से शुरू हुए झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया है. 15 दिन पहले जयकाली ग्रुप गणपति मंडल के पास रहने वाले मंगेश और फैजान शेख के बीच मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर बहस हुई थी. जैसे ही फैजान ने मंगेश की मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी की, वैसे ही दोनों केचेहरे पर लोहे की रॉड से किया हमला कर दिया.

चेहरे पर लोहे की रॉड से किया हमला

सीसीटीवी के मुताबिक फैजान अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान मंगेश ने लोहे की रॉड से उसके चेहरे पर हमला कर दिया. इस हमले से फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले कि बात सुनकर फैजान का भाई गुरफान भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान उसने मंगेश से कुछ पूछा, जिससे दोनों के बीच भी बहस हो गई. इससे गुस्साए मंगेश ने गुरफान को भी धक्का दे दिया, लेकिन गुरफान ने मंगेश को पकड़ लिया.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई