दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल विश्व मानवतावादी दिवस पर ग्लोबल ह्युमैनिटेरियन इम्पैक्ट अवार्ड – 2024 से सम्मानित होंगे विश्व से 10 विशिष्ट व्यक्ति
रानीडांगा यशोदा एजुकेशनल सोसायटी के सचिव, डॉ सबिता मिश्रा ने घोषणा की है कि राघब चंद्र नाथ, प्रीतेश तिवारी, बबलू कुमार, डॉ विपिन शर्मा, डॉ सुमन देवी, डॉ संजुक्ता पाधी, डॉ नीता मित्रा, डॉ रत्नेश कुमार जैन, डॉ पार्थ घोष और पंकज कुमार गुप्ता को ग्लोबल ह्युमैनिटेरियन इम्पैक्ट अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार विश्व मानवतावादी दिवस के अवसर पर दिया जाएगा, जो हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। इन व्यक्तियों ने मानवता के लिए अपने योगदान और सेवाओं के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाला है। रानीडांगा यशोदा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में इन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा और उनके योगदान को मान्यता दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज