BPSC TRE 3.0 OMR Sheet: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 की OMR शीट अपलोड, 27 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
आपत्ति
BPSC TRE 3.0 OMR Sheet बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार की देर शाम तृतीय अध्यापक नियुक्ति लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट संबंधित अभ्यर्थीके डैशबोर्ड पर अपलोड कर दी है।संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर 15 से 22 अगस्त तक ओएमआर शीट उपलब्ध रहेगा।इसके बाद वेबसाइट पर ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं रहेगा। अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड में लागइन कर ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकेंगे।ओएमआर शीट में किसी तरह की त्रुटि होने पर 27 अगस्त तक ईमेल examcontroller-bpsc @ gov.in पर आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।BPSC TRE 3.0 OMR Sheet बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 में शामिल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट संबंधित अभ्यर्थी के डैशबोर्ड पर अपलोड कर दी है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 से 22 अगस्त तक ओएमआर शीट उपलब्ध रहेगी।
Anand Mohan Jha
Planet News