पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! मंदिर से आभूषण चुराने वाले गिरोह की 3 महिलाएं गिरफ्तार, 37 गहने व 15 मोबाइल जब्त
प्रसिद्ध विदेश्वरस्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक की भीड़ में महिला श्रद्धालुओं के आभूषण गला, कान, नाक से चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने में भैरवस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के घर से कुल 37 स्वर्णाभूषण एवं कुल 15 चोरी की मोबाइल भी जब्त किए हैं। जब्त मोबाइल में एक मोबाइल एप्पल का है, जबकि तीन मोबाइल नॉन स्मार्ट मोबाइल हैं।थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने की इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लगभग 144.4 ग्राम सोना के आभूषण जब्त किए गए हैं, जिसकी बाजारू कीमत लगभग साढे नौ लाख रुपया आंकी जा रही है। पूरे घटनाक्रम के बावत जानकारी है कि सोमवार को सोमवारी के जलाभिषेक के दौरान फुलपरास के नरहिया गोट की एक महिला उमा पासवान की पत्नी लीला देवी को कुछ श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला पुलिस के सहयोग से उसकी जांच की, तो उसके पास से एक चेन चांदी का हनुमानी लॉकेट लगा हुआ तथा ग्यारह सौ रुपया जब्त हुए।
Anand Mohan Jha
Planet News