आरा में बालू घाट पर लूट, ऑफिस में घुसे बेखौफ बदमाश; 2 लोगों को मारी गोली
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट, हत्या, डकैती की वारदातें सामने आती रहती हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन हो या रात बेखौफ होकर वो घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आरा का है. जहां सोमवार देर रात बालू घाट पर लूटपाट के दौरान हथियारबंद हमलावरों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया.घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजी चौक गांव के 18 (बी) बालू घाट की है.वहीं अपराधियों द्वारा लूटपाट और फायरिंग कि घटना बालू घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैचार नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आते हैं. इनमें से दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा रहता है. इसके बाद हथियारबंद अपराधी लगातार फायरिंग करना शुरू कर देते हैं और वहां से दो स्टील के बक्से, प्रिंटर, लैपटॉप के साथ बैग लूट कर फरार हो जाते हैं.घायलों का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि घायलों में एक को सिर पर और दूसरे को दाहिने कंधे , बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी.
Anand Mohan Jha
Planet News