भागलपुर: सरकारी क्वार्टर में 4 मर्डर और 1 सुसाइड, पत्नी-सास और दो बच्चों का रेता गला,
फिर फंदे पर झूल गया पति
बिहार के भागलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने अपने परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने भी सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पांचों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस वारदात को लेकर पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पहली नजर में आरोपी ने आपसी कलह में वारदात को अंजाम दिया है. कांस्टेबल नीतू ने कुछ साल पहले ही आरोपी के साथ प्रेम विवाह किया था. पुलिस को आरोपी की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया किभागलपुर में पुलिस लाइन है.सुसाइड नोट में सिपाही नीतू कुमारी का किसी से अवैध संबंध होने की बात लिखा मिला है.
Anand Mohan Jha
Planet News