प्रेस विग्यप्ति- रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन एवं विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन दार्जीलिंग के संयुक्त तत्वाधान में द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं शोध-पत्र वाचन की तैयारी जोर शोर पर डॉ. सविता मिश्रा दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल
रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन एवं विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वाधान में रघुराज पीपल मैन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं शोध-पत्र वाचन का आयोजन दिनांक 10 और 11 सितम्बर 2024 को होगा जिसकी तैयारिया जोर शोर से चल रही है द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय “एनईपी का प्रभाव शैक्षिक नवाचार के माध्यम से छात्र रोजगार में वृद्धि” पर आधारित है रघुराज पीपल मैन रिसर्च समिति दार्जीलिंग की अध्यक्षा डॉ सविता मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन नई शिक्षा नीति से संबंधित विद्वानों एवं शोध छात्र छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक होगा। जिसमें नई शिक्षा नीति से संबंधित सभी समस्याओं और संकटों के समाधान और उनके निवारण करने की क्षमता पर चर्चा होंगी है, एनईपी का प्रभाव शैक्षिक नवाचार के माध्यम से छात्र रोजगार में वृद्धि” को एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में समझना होगा जो भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करें पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव देखें गये जिसमें काफी नवाचार भी किये जा रहें हैं इसलिए अब हम इसे अपने आचरण में कैसे उतारे जिससे शिक्षा सिर्फ नौकरी तक सिमित ना होकर जीवन स्तर में सुधार, गरीबी उन्मूलन, पोषण संबंधी सुधार, सामाजिक और सांस्कृतिक अस्थिरता, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को कैसे बढ़ाया जाये और संसाधनों की कमी को कैसे दूर किया जाये इन्ही जरूरतों, समस्यायों एवं मुद्दों को ध्यान में रखते हुये “एनईपी का प्रभाव शैक्षिक नवाचार के माध्यम से छात्र रोजगार में वृद्धि” विषय पर जागरूकता हेतु संगोष्ठी करने की आवश्यकता पड़ी है ! इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ परमिंदर सिंह सयुंक्त राज्य अमेरिका तथा विशिष्ठ वक्ता के रूप में पद्मश्री श्री उमा शंकर पांडेय जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाँदा उत्तर प्रदेश,एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ गयास उद्दीन हाशमी जी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया शिरकत करेगे! इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी विद्वान प्राध्यापको ने जुड़ने हेतु अपनी अनुमति प्रदान करदी है! इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अभी तक देश विदेश से विभिन्न विद्वानों ने करीब 60 से भी अधिक अपने शोध पत्र बाचन की अनुमति प्रदान कर दी है! जिनमे से देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक अंजलि यादव, डॉ सुनील कुमार, ममता सिंह, विजय सिंह माली, निधि चंद्रा, डॉ जी यू नारसिम्हा मूर्ति, डॉ अंजना ने अपने शोधपत्र प्रेषित करने हेतु अपनी अनुमति प्रदान कर दी इसी मौके पर रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ रघुराज जी ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए अपनी अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि जो सम्मानित सदस्य इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना सहयोग प्रदान करेंगे उन सभी को रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय एजुकेशन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा!
रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज