हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भोपाल।भोपाल शहर में हबीबगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश आरोपी मंगेश कोरी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि उसके बाकी साथियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर चुकी है। जहां से सीधे जेल भेज दिया गया है।
हबीबगंज थाना प्रभारी अजय सोनी के मुताबिक अप्रैल माह में 19 तारीख को फरियादिया आबीदा बी पति हाजी निसार खान उम्र 35 साल निवासी म.नं. 80 कबीला 06 नंबर स्टाप के पास ने अपनी सास शहीदा बी के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई थी कि शाम के समय घर के बाहर पुराने पैसो के लेन-देन को लेकर मंगेश, हर्ष मेहरा, करण प्रजापति, शिवा ठाकसे द्वारा मेरे देवर इकबाल को गालियां देते हुये छुरी से जानलेवा हमला किया और फरार गए। उस दौरान पुलिस सभी आरोपियों पर भादवि की धारा 294,323,506,307 वा 34 के प्रकरण दर्ज कर लिया और आरोपियों की तालाश में जुट गई।
इस मामले में पकड़े गए तीन आरोपी हर्ष मेहरा,शिवा ढकसे और कारण प्रजापति को पुलिस ने गिरफतार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जहां तीनों को सीधे जेल भेज दिया गया लेकिन वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मंगेश कोरी फरार चल रहा था।तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मंगेश कोरी कोटरा सुल्तानाबाद में छुपा हुआ है।
खबर मिलते ही पुलिस ने टीम गठित की और उस इलाके की घेराबंदी कर मंगेश कोरी पिता मधुकर कोरी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी मंगेश कोरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई