गुजरात सूरत : शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक बार फिर विवादों में

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्लानेट न्यूज़

सूरत का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक बार फिर विवादों में आ गया है. जिसमें एक बार फिर सूरत एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटना हुई है. इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया है। कोलकाता फ्लाइट से उड़ान भरते समय पक्षी टकरा गया. इसमें फ्लाइट रनवे से वापस लौट आई। दो घंटे के निरीक्षण के बाद विमान को दोबारा उड़ान भरने की इजाजत दी गई. झींगा तालाब के कारण पक्षियों की आवाजाही बढ़ गई है गुजरात के नवसारी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात विमान रनवे से उड़ान भरने ही वाला था तभी पक्षी टकरा गया। जिसमें पायलट ने टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए विमान के टेक-ऑफ को रद्द कर दिया. विमान को फिर से पार्किंग में ले जाया गया. हवाई अड्डे के आसपास एक अवैध झींगा तालाब है। झींगा तालाब के कारण पक्षियों की आवाजाही बढ़ गई है। इससे पहले भी सूरत एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें फ्लाइट रनवे के आखिर में खड़े ट्रक से टकरा गई. शारजाह से आई फ्लाइट में 160 यात्री सवार थे। सौभाग्य से, घटना में कोई हताहत नही हुए
शारजाह की फ्लाइट सूरत एयरपोर्ट सूरत एरपोर्ट पर ट्रक के साथ भटक गई. समानांतर टैक्सी ट्रैक के निर्माण में रनवे के किनारे एक ट्रक खड़ा किया गया था। सौभाग्य से, कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। शारजाह विमान का विंग क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जांच का आदेश दिया गया। शारजाह से फ्लाइट लैंडिंग के बाद रनवे से अप्रेन की ओर जा रही थी। उसी समय फ्लाइट का एक विंग रनवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई