CBSE CTET answer key 2024 Out: सी टेट का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
CBSE CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET जुलाई 2024) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। प्रोविजनल आंसर-की के साथ-साथ OMR शीट की स्कैन की गई कॉपी भी जारी कर दी गई है. सभी उपस्थित उम्मीदवार रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके प्रोविजनल आंसर-की देख सकते हैं.कब होगी सीटेट रिजल्ट 2024 की अनाउंसमेंट ?
उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करके सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने की अनुमति है. सीबीएसई के नियमों के अनुसार, विशेषज्ञों की एक टीम चुनौतियों का सत्यापन करेगी और यदि आंसर की में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो नीतिगत निर्णय लिया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद, सीबीएसई परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा और परिणाम की घोषणा करेगा.सीबीएसई सभी अभ्यर्थियों को CTET की मार्कशीट और सफ`123457ल अभ्यर्थियों को उनके डिजिलॉकर अकाउंट में डिजिटल प्रारूप में पात्रता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएगा.
Anand Mohan Jha
Planet News