
Pathankot: पंजाब पुलिस ने फंगटोली गांव में मंगलवार देर रात देखे गए 7 संदिग्धों में से एक का स्केच जारी किया है. डीएसपी पठानकोट सुमेर सिंह ने कहा, कल देर रात हमें सूचना मिली कि फंगटोली गांव में करीब सात संदिग्ध देखे गए हैं. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. आज सुबह से ही संयुक्त तलाशी ली जा रही है. हम इलाके की जांच कर रहे हैं. जिन लोगों ने उन्हें देखा, उनके अनुसार संदिग्ध लोगों के पास कोई गोला-बारूद नहीं था.महिला से मांगा पानी, फिर हो गए गायब
पठानकोट के फंगटोली गांव में मंगलवार की रात संदिग्धों ने एक महिला से पानी मांगा. उसके बाद सभी 7 संदिग्ध जंगल में गायब हो गए. महिला ने संदिग्धों के बारे में पहले गांववालों को जानकारी दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू की.
Anand Mohan Jha
Planet News
Author: planetnewsindia
8006478914