सीआर पाटिल के ही नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी गुजरात निकाय चुनाव
रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सुरत गुजरात प्लानेट न्यूज
सीआर पाटिल के ही नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी गुजरात निकाय चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चाओं पर लगा विराम
सीआर पाटिल गुजरात में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने नवसारी सीट से रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस बार पीएम मोदी के 3.0 कैबिनेट में उन्हें भी जगह मिली है. उन्हें जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.गुजरात में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चर्चाओं के बीच अब ये साफ हो गया है कि स्थानीय निकाय चुनाव केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में ही लड़ा जाएगा.सोमवार को हुई एक मीटिंग में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
सीआर पाटिल ने पद छोड़ने की जताई थी इच्छा
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीआर पाटिल ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से खुद को अलग करने की पेशकश की थी. इसके बाद राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की चर्चाओं को लेकर अटकलों ने जोर पकड़ा था. लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. गुजरात बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. बैठक में सीआर पाटिल ने सभी प्रदेश संगठन के सदस्यों को स्थानीय निकाय के चुनावों की तैयारी में जुट जाने को कहा है. साथ ही उन्होंने संगठन को और मजबूत करने पर भी जोर दिया है.
राज्य में होना है निकाय चुनाव
गुजरात में दीपावली के आसपास 75 नगर पालिका, 2 जिला पंचायत, 17 तहसील पंचायत और 5 हजार से ज्यादा पंचायतों के चुनाव होने हैं. 27% ओबीसी आरक्षण की वजह से यहां चुनाव अटके थे. इन सभी चुनावों के लिए आने वाले दिनों में प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी संगठन महासचिव और दो महासचिवों को दी गई है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने जिला अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारियों से बात करते हुए पिछले चुनावों की तरह ही इन चुनावों में भी जीत हासिल करने को कहा है.ऐसा रहा है सीआर पाटिल का ट्रैक रिकॉर्ड
बतौर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के 4 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान स्थानीय निकाय चुनाव, उपचुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. एक बार फिर उनकी अध्यक्षता में निकाय चुनाव लड़ा जाएगा. इस बैठक से ये भी साफ हो चुका है कि दीपावली तक गुजरात भाजपा मे कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. सीआर पाटिल ही गुजरात भाजपा के अध्यक्ष पद पर रहेंगे. बनाई गई ये खास रणनीति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष, महामंत्रियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार जिस बूथ पर भाजपा की स्थिति कमजोर है वहां पर अभी से काम शुरू किया जाए. अभी चुनावों की घोषणा नहीं हुई है पर अभी से संगठन काम करने में लगें.कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि आने वाले सभी त्योहारों के दौरान कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच में रहना है.
कौन हैं सीआर पाटिल
सीआर पाटिल गुजरात में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने नवसारी सीट से रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस बार पीएम मोदी के 3.0 कैबिनेट में उन्हें भी जगह मिली है. उन्हें जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी पहचान बीजेपी के एक समर्पित नेता और कार्यकर्ता के रूप में है. वह पिछले तीन दशक से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और 2009 में वह पहली बार सांसद बने थे.