महाप्रबंधक के निर्देश पर रेलवे में ज्ञानदीप संगोष्ठी का किया गया आयोजन
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की गई नई नीतियों, सर्कुलर्स, आदि की अप-टू-डेट जानकारी को रेलकर्मियों के साथ साझा करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के निर्देश पर हर महीने “ज्ञानदीप संगोष्ठी” का आयोजन पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में किया जाता है। इस संगोष्ठी में जबलपुर, भोपाल एंव कोटा मंडलों के कार्मिक विभाग से संबंधित अधिकारीगण एवं मुख्यालय के अधिकारी, पर्यवेक्षकगण, डीलिंग क्लर्क आदि शामिल होते हैं। तथा अपने अनुभवों को साझा करते हैं और समस्याओं का निराकरण भी करते हैं ।
दिनाँक 19 जुलाई 2024 को पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में ‘‘ज्ञानदीप संगोष्ठी‘‘ आयोजित की गई।जिसमें “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013’’ विषय पर ज्ञानदीप संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/कोटा, सुप्रकाश द्वारा इस विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें अधिनियम के प्रावधानों, रेलवे बोर्ड के परिपत्रों, तथा अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली जांच प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा और आत्म सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए रेल प्रशासन प्रतिबद्ध है और मंडल एवं कारखाना में आंतरिक शिकायत समितियों का गठन कर अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
संगोष्ठी में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को उत्तर देकर विषय से संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासनिक दीपक कुमार गुप्ता एवं मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।