Planet News India

Latest News in Hindi

पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने इटारसी-मथेला रेलखण्ड में सेफ्टी इंस्पेक्शन किया

भोपाल/इटारसी।पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने इटारसी-मथेला रेलखण्ड में सघन सेफ्टी इंस्पेक्शन किया। इस रेलखण्ड पर स्थित विभिन्न स्टेशनों, समपार फाटकों एवं ब्रिजों का संरक्षा सम्बंधित कार्यो एवं अधोसरंचना सम्बन्धी विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया।

सोमवार 15 जुलाई 2024 को श्रीमती बंदोपाध्याय ने पमरे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारियों सहित भोपाल मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इटारसी-मथेला रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों, रेल पथ, ओएचई, ब्रिजों, लेवल क्रॉसिंग एवं सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण किया। विशेषकर इस रेलखण्ड के अंतर्गत आने वाले बनापुरा, हरदा, खिरकिया एवं मथेला के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 182 पॉइंट और ब्रिज नंबर 603/01 पर सघन संरक्षा निरिक्षण किया एवं रेल अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सिंगनलिंग प्रणाली, परिचालन में संरक्षा अन्य अधोसरंचना कार्यो तथा स्टेशनों के सरंक्षा सम्बन्धी कार्यो और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा कर सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं अधोसरंचना कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बनापुरा, हरदा एवं खिरकिया स्टेशनों पर सिंगनलिंग प्रणाली एवं संरक्षा का किया सघन निरीक्षण :-

अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे बानापुरा, हरदा एवं खिरकिया स्टेशन पहुँचकर महाप्रबंधक ने मुख्य स्टेशन बिल्डिंग, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया की साफ सफाई एवं फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया एवं जरुरी सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक स्टेशन मास्टर के रूम पहुँचकर सहायक स्टेशन मास्टर एवं संकेत एवं दूरसंचार विभाग के स्टाफ के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए रेल परिचालन एवं सिंगनलिंग प्रणाली के सरंक्षा से सम्बंधित जानकारियों से अवगत करवाया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेषकर सिग्नल प्रणाली स्टाफ के बीच में पहुँचकर सेफ्टी की जानकारी से रूबरू हुई। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मुख्यालय एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों को रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के कार्यो एवं सिग्नलिंग कार्यो से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। महाप्रबंधक ने इन स्टेशनो पर चल रहे विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही स्टेशन पर निर्मित होने वाले अन्य कार्यों के बारे में मंडल अधिकारियों से जानकारी ली गयी जिसमे दिव्यांग यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
महाप्रबंधक ने सुरगाँव बंजारी और चारखेडा खुर्द के मध्य किमी 603/1 पर स्थित ब्रिज का संरक्षा सम्बन्धी कार्यो का जायजा लिया और मथेला स्टेशन पहुँच कर समपार फाटक संख्या 182, मथेला यार्ड एवं पॉइंट एंड क्रासिंग का संरक्षा सम्बन्धी कार्यो का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, उपमुख्य इंजीनियर/गति शक्ति यूनिट, उपमुख्य संकेत एवं दूर संचार अभियंता/परियोजना, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य), वरिष्ठ मंडल अभियंता (दक्षिण), वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी), मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, सहायक मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *