Planet News India

Latest News in Hindi

सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने महज 12 घण्टे में किया हत्या का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

भोपाल/सिंगरौली । मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जयदीप प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने हत्या के एक मामले का महज 12 घंटे में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और विवेचना के आधार पर आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के बयान की भी पुष्टि की जा रही है।
अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की मिली सूचना
सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस को 13 जुलाई को दोपहर साढ़े 12.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि तेन्दुहा पोड़ी मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है और प्रथमदृष्टया गोली लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया एवं तत्काल थाना चितरंगी में बीएनएसएस की धारा 194 के अंतर्गत मर्ग कायम किया ।
इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी

मामले की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। तीनों टीमों के सतत समन्वय से आरोपी अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय (30 वर्ष) निवासी कुल्हइया, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली को चिन्हित कर चितरंगी से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर किया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

More Stories

Location Patna mokama Sudhanshu Ranjan Slug मोकामा – भांजे ने मामा को गोलियों से भूना, मौत! एंकर -मोकामा बाजार में एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या, मोकामा थाना की घटना, पुलिस ने हत्या की पुष्टि की, सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद में भांजे ने ही की मामा की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, आला अधिकारी पहुँचे घटनास्थल पर! मृतक की पहचान चंद्रमोहन सिंह, ग्राम – हरपुर, बेगूसराय के रूप में हुई है,मृतक का ससुराल वार्ड संख्या 21 चिंतामनीचक मोकामा में ही है! ये मोकामा बाजार के सुंदर मार्केट में चंद्रमोहन इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान चलाते थे, चंद्र मोहन दुकान बंद कर घर जा रहे थे इसी बीच सरे बाजार उन्हें गोलियों से भून दिया गया और आरोपी अँधेरे का फायदा उठाकर गलियों में भाग गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बहन की शादी भी मोकामा में ही थी, मृतक के परिजनों के अनुसार बहनोई अजय सिंह और भांजे कुणाल से मृतक का जमीन विवाद चल रहा था, इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया है, और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है! बाइट :- मृतक के ससुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *