Planet News India

Latest News in Hindi

सुरत। इक तरफ सुरत को नशा मुक्त बनाने का अभियान जारी हैं और दूसरी तरफ कुछ नये नये युवक नये नये नशे की ओर बड़ते जा रहे है


अभी हाल में ही सुरत रेल्वे स्टेशन मे एक लड़का खुले आम रुमाल में सुलेसन मिलके सुघ रहा था तभी एक टैक्सी ड्रिवर की नजर पड़ी जो सुरत रेल्वे स्टेशन ड्रॉप करने गये थे जिनका नाम लाल साहेब गुप्ता हैं जब उन्होंने देखा तब वहाँ बात करने गये और पूछे यह सब कहाँ मिलता हैं और कहा से लाते हो तो उसका जबाब पता नहीं में दिया बार-बार पूछे जाने पर बस एक ही जवाब था उसका पता नहीं पता नहीं और बोल रहा था की वीडियोबनाना गलत है तो क्या पब्लिक प्लेस में नशा करना सही है इतने कम उम्र का लड़का खुलेआम रेल्वे स्टेशन के सामने नशा करते हुए दिखा यह नए-नए लड़के हर एक दिन नये नशा के साथ अपना सेहत खराब कर रहे हैं ऐसे पता नही कितने लड़के प्रतिदिन एक नये नशे के साथ अपने दिन का शुरूआत करते हैनशा करना : नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्‍बाकू एवं ड्रग्‍स जैसे जहरीले पदर्थों का सेवन करके युवा अपनी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोग सोचते हैं कि वो बच्‍चे कैसे नशा कर सकते है जिनके पास खाने को पैसा नहीं होता। परंतु व्‍हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडु बाम का सेवन करके भी नशा किया जा सकता है, जो बेहद खतरनाक होते हैं।नशा करने वाले व्यक्ति के व्यवहार और हरकते बदल जाती है। इसलिए आप लक्षण पहचाकर नशा करने वाले सदस्य की इस आदत को छुड़वा सकते हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर हम आपको नशा करने वाले व्यक्ति को आसानी से पहचान सकते हैं। अगर आपका बच्चा या परिवार का कोई सदस्य नशे की लत का आदी हो चुका हो, तो उनमें भी यह संकेत दिखाई दे सकते हैं।

नशा करने वालों के लक्षण

1. जब कोई इंसान नशा करने लगता है तो उसे आमतौर पर ली जाने वाली खुराक से ज्यादा भूख लगने लगती है। इसलिए वह अपनी डाइट से ज्यादा खाना शुरू कर देता है।

2. नशा करने से शरीर को अंदर से नुकसान होता है, जिसस व्यक्ति में कमजोरी आने लगती है। ऐसे में वह थोड़ा-सा काम करने पर भी थक जाते है।

3. जिन लोगों को नशा करने की आदत पड़ जाती है उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। ऐसे में वह जरी-सी बात पर भी अपना आपा खो देते हैं।4. अगर उसके कमरे में आपके जाने से उसे नाराजगी होती है तो ये एक संकेत हो सकता है। बेशक आजकल लोग ज्यादातर अकेला रहना पसंद करते हैं लेकिन अगर वह आपके होने पर नाराज दिखें तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है।

4. नशा करने वाले लोगों के आंखे लाल और छोटी हो जाती है। यह पता लगाने के लिए कि किसी ने नशा किया हुआ है, ये सबसे बेहतर तरीका है।

5. आमतौर पर ड्रग का नशा करने वालों का लोगों का वजन तेजी से गिरने लगता है। खासकर अगर वे क्रिस्टल मेथ या हेरोइन ड्रग्स ले रहे हों।

6. किसी व्यक्ति का नियमित रूप से कोई दवा लेना या दिन में एक ही दवाई बार-बार लेना उनके नशा करने की और इशारा करता है। ऐसे लोग पैसे न होने पर भी किसी न किसी तरह दवाई ले ही लेते हैं।

7. नशा करने वाले लोगों में एनर्जी में कमी आना, वजन घटाना या बढ़ना और आंखे लाल रहना जैसी प्रॉब्लम भी देखने को मिल सकती है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *