राजधानी भोपाल में कोहेफिजा पुलिस ने पीतल को सोना बताकर ठगी करने वाले पिता वा पुत्र गिरफ्तार कर लिया है।कोहेफिजा थाना प्रभारी ब्रजेश मार्सकोले ने बताया कि दिनाक 02/07/2024 को फरियादी बलराम जांगडे पिता किशन लाल निवासी थाना बोडा तह. नरसिहगढ जिला राजगढ जो की अपनी बेटी की डिलेवरी के लिये हमीदिया अस्पताल आया था जहाँ अस्पताल के बाहर बाप बेटे की ठग जोडी ने फरियादी से जान पहचान बढाकर पैसो की जरूरत है बोलकर अपने पास से एक भारी पीतल की चैन को सोने की बताकर फरियादी को डेढ लाख मे गिरवी रखते हुए फरियादी से पैसे ठग कर भाग गये।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना स्टाफ की टीम बनाई गईl
टीम द्वारा हमीदिया अस्पताल परिसर के 30-40 सीसीटीवी कैमरे खगाले गये तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, मुखबिर सूचना पर नई बस्ती गाँधी नगर क्षेत्र मे दबिश देकर 02 व्यक्ति को पकडा गया
पुलिस द्वारा जिनकी पहचान 51 वर्षीय आरोपी शंकर लाल पिता किशन लाल निवासी नई बस्ती गांधी नगर तथा दूसरा 22 वर्षीय आरोपी किशोर पिता शंकर लाल निवासी नई बस्ती गांधी नगर के रूप में की गई।पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 100000/- (एक लाख रूपये ) नगदी एवं नकली जेवरात करीब 02 किलो वजनी बरामद की गई ।
Author: planetnewsindia
8006478914