यूपी- लखनऊ मे बनी 3 शार्ट फिल्मों को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला।
लखनऊ तीनो ही फिल्मों मे अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव ने किया दमदार अभिनय मुंबई गिरजा शंकर अग्रवाल अखिलेश श्रीवास्तव जी ने कई फिल्मों, वेब सीरीज व शार्ट फिल्मों मे अभिनय किया है। बड़ी फिल्में अभी रिलीज होने वाली हैं। 5 शार्ट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिसमें 3 फिल्मों को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला।
उनका कहना है कि लखनऊ के यंग और एनर्जेटिक डायरेक्टर रतन शर्मा के साथ काम करके उनके अभिनय मे काफी निखार आया और रतन शर्मा द्वारा निर्देशित दोनों शार्ट फिल्मों बटवारा को- महाराजा अग्रसेन इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आनलाइन में बेस्ट फिल्म का अवार्ड और माता सुप्रिया को- भारतीय सिनेमा कला परिषद आन लाइन शार्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। मदर सुप्रिया में ऐक्टिंग के साथ अखिलेश जी ने असिस्टैंट डायरेक्टर के रुप में डायरेक्शन भी दिया है। इस फिल्म में स्त्री वेल्फेयर फाउंडेशन की डायरेक्टर नीलू त्रिवेदी जी ने भी एक्टिंग किया है। सीनियर व अवार्डेड डायरेक्टर गिरिराज जी द्वारा निर्देशित फिल्म तुम्हारे पांव का कांटा तुमसे निकलेगा मे भी उन्हें अभिनय करने का अवसर मिला जिसमें लखनऊ के कई सीनियर कलाकार भी हैं। इस फिल्म को काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दिल्ली में लंबी लघु फिल्म कैटिगरी में किइफा 2024 अवार्ड से 21 अप्रैल को सम्मानित किया गया। डायरेक्टर गिरिराज जी ने दिल्ली पहुँचकर सम्मान प्राप्त किया। अभी बहुत से नये प्रोजेक्ट उनके हाथ मे हैं, जिसमें सोनी लिव पर आने वाली एक वेब सिरीज भी है जिसका निर्देशन बालीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा जी करनेवाले हैं तथा 2024 में बालीवुड फिल्म पारो भी रिलीज होगी। दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे यही कामना है।