तीन जिलों में होगी गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीट के वोटों की गिनती
चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है। नवीन ग़ल्ला मंडी में मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। मतगणना का काम समय से पूरा हो सके, इसके लिए प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणना सहायक, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल चार कर्मी लगाए जाएंगे।
V/O-कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट के वोटों की गिनती तीन जिलों में होगी। इसके लिए प्रशासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चार जून को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए गत 20 मई को पांचवें चरण में कटरा बाजार, करनैलगंज और तरबगंज के अलावा बहराइच के कैसरगंज और पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोंडा लोकसभा सीट के लिए गोंडा सदर, मेहनौन, मनकापुर और गौरा विधानसभा क्षेत्र के अलावा बलरामपुर की उतरौला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट दिया है।