‘मैं जहर खा रहा हूं…’, चाचा की बात को मजाक समझ भतीजी ने भी चख लिया, दोनों की मौत
Gorakhpur News: एक शख्स ने पत्नी से अनबन के चलते जहर खा लिया. इस बीच उसकी भतीजी मौके पर पहुंच गई. भतीजी ने चाचा से पूछा कि उसने क्या खाया है? इसपर चाचा ने जवाब दिया जहर. भतीजी को लगा कि चाचा मजाक रहे हैं.
यूपी के गोरखपुर में एक शख्स ने पत्नी से अनबन के चलते जहर खा लिया. इस बीच उसकी भतीजी मौके पर पहुंच गई. भतीजी ने चाचा से पूछा कि उसने क्या खाया है? इसपर चाचा ने जवाब दिया जहर. भतीजी को लगा कि चाचा मजाक रहे हैं. क्योंकि, जहर खाने के तुंरत बाद उसकी हालत सामान्य थी. ऐसे में भतीजी ने चाचा के हाथ से जहरीला पदार्थ लेकर खुद भी खा लिया. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों की हालत बिगड़ गई. आखिर में अस्पताल में इलाज के दौरान चाचा-भतीजी ने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव निवासी करन कुमार जिसकी उम्र 35 वर्ष थी, वह मज़दूरी करके जीवन-यापन करता था. करन की शादी दस वर्ष पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी थे.पिछले कुछ समय से उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. जिस वजह से उसकी पत्नी अपने मायके बेलीपार चली गई थी.पत्नी को मनाने के लिए शनिवार को करन भी ससुराल गया था. उसने काफी मान मनौवल किया लेकिन पत्नी घर आने को तैयार नहीं हुई. इससे करन बहुत ज्यादा आहत था.
रविवार की शाम को करन एक जगह बैठकर शराब पी रहा था और साथ में जहरीले पदार्थ (सल्फास की गोलियां) का भी सेवन कर रहा था. इसी बीच संजना जिसकी उम्र 18 वर्ष रही होगी जो रिश्ते में करन की भतीजी थी, वह अपने चाचा को देखकर रुक गई. संजना पूछ पड़ी कि चाचा यह क्या कर रहे हो? जवाब में चाचा ने कहा कि मैं जहर खा रहा हूं. इसपर संजना को लगा कि उसका चाचा झूठ बोल रहा है.
इसके बाद अपने चाचा को चिढ़ाने के लिए संजना ने भी जहरीले पदार्थ की खुराक को अपने मुंह में डाल लिया. कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी और देखते-देखते थोड़ी देर में दोनों को जलन और उल्टी होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने दोनों को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां रविवार देर शाम इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई.