नगर पंचायत की जमीन पर दबंगों का कब्जा शासन से की शिकायत
कस्बा के मोहल्ला कस्साबान में दबंगों ने नगर पचंायत की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्य मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश शासन ने डीएम श्रीमती अर्चना वर्मा को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कस्बा के कल्लू हसन पुत्र रसीद खां निवासी मोहल्ला कस्सबान ने शासन से शिकायत की थी कि नगर पंचायत की जमीन पर शहजाद पुत्र अब्दूल राईया तथा उसकी पत्नी रूकसाना बेगम ने नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर सौ गज में मकान बनवाया है, और उस मकान के आगे ईंटों के चबूतरे पर मांस बेचते है। जिसके कारण गली का रास्ता अवरूद्ध होने के साथ बदबू आती है। शिकायत में यह भी कहा गया कि शिकातय करने पर अब्दुल अपनी युवा पुत्रियों के माध्यम से थाने में फर्जी रिपोर्ट लगवाता है, जिसके कारण भय का माहौल व्याप्त है। शिकायत में मकान एवं चबूतरे की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री असीम अरूण ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए डीएम को आदेशित किया। हालांकि नगर पंचायत सासनी द्वारा गली बनाने हेतु टैंडर पास कर दिया है, मगर गली के सामने चबूतरा होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है।