बाबा हिन्नहार का 26 वां उर्स जुमेरात को
सासनी-इगलास रोड स्थित बाबा हिन्नहार की दरगाह पर उनका 26 वां उर्स दिनांक २९ फरबरी दिन जुमेरात को मनाया जाएगा। जिसमें संदल गुसल कुल आदि की रस्म अदायगी की जाएगी।
उर्स इंतजामिंया पदाधिकारी भूरा भाई और अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि उर्स में कई जगहों से कब्बाल शिरकत कर बाबा की शान में कब्बालियां पेश करते हुए मुल्क और कौम की सलामती को दुआ मांगेंगे।