LIVE UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट दूसरी पाली की परीक्षा शुरू, 5:15 तक संपन्न होगा एग्जाम

दूसरी पाली की परीक्षा हुई शुरू। यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली समाप्त, सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2 बजे से होगी शुरू। सहायता के लिए यह है UPMSP की हेल्पलाइन। 55 लाख स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम। UPMSP द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPUMS) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत राज्यभर के सभी 75 जिलों में आज यानी 22 फरवरी से हो रही है। राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी।