प्राण-प्रतिष्ठा में अमित शाह व जेपी नड्डा नहीं होंगे शामिल, यहां करेंगे पूजा

प्राण-प्रतिष्ठा में अमित शाह व जेपी नड्डा नहीं होंगे शामिल, यहां करेंगे पूजा
अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम का अभिषेक किया जाएगा। इसके साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ लगभग 7 हजार अतिथि होंगे। हालांकि इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता अलग-अलग कार्यक्रम होने के कारण राम मंदिर में मौजूद नहीं होंगे लेकिन सभी बड़े नेता देश के अलग-अलग मंदिरों से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे। गृह मंत्री अमित शाह का जो दिल्ली के बिड़ला मंदिर पूजा करेंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा झंडेवालान में पूजा करेंगे। बता दें कि भाजपा सोमवार को शहर भर में कई कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2,000 से अधिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और टीवी पर समारोह को सामुदायिक रूप से देखने की व्यवस्था की है। उद्योगपति, राजनेता, कलाकारों और श्रद्धालुओं तक की भीड़ मंदिर में देखने को मिलेगी। हालांकि, इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता अलग-अलग कार्यक्रम होने के कारण राम मंदिर में मौजूद नहीं होंगे, लेकिन सभी बड़े नेता देश के अलग-अलग मंदिरों से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे।