सेमी कंडक्टर नीति पर योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक में बहुप्रतीक्षित सेमी कंडक्टर नीति 2024 के साथ ही 8 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु के बाद यूपी सेमी कंडक्टर नीति बनाने वाला चौथा राज्य है। इस नीति के बनने से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और हजारों नौकरियों और रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा। विशेषज्ञों ने नई सेमी कंडक्टर नीति को सर्वोत्तम नीति बताया है। यूपी सेमी कंडक्टर निर्माण सेक्टर में लीडर बने इसके लिए इस नीति को लाया गया है। लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी।