अलीगढ़ से अयोध्या भेजी तुलसी की पहली खेप
अलीगढ़ से अयोध्या भेजी तुलसी की पहली खेप
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में तुलसी की पहली खेप अलीगढ़ से भेजी गई। मथुरा समेत ब्रज के कई जिलों से तुलसी दल एकत्रित किया गया और इसको अयोध्या के लिए रवाना किया गया। तुलसी प्रसाद के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्षन्यास की ओर से तुलसी की पहली खेप श्री राम नगरी अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लगने वाले एवं पूरे विश्व में प्रसाद वितरण के रूप में भेजी गई । अयोध्या रामनगरी आयोजन के प्रभारी एवंश्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता के निर्देश पर न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रदेश महिला मंत्री विनीता शर्मा ने तुलसी को मथुरा के विभिन्न क्षेत्र से एकत्रित करके निवासी राष्ट्रीय महामंत्री अश्विनी कुमार शर्मा को सौंपी। तुलसी की पहली खेप राष्ट्रीय महामंत्री ने अयोध्या भेजने का प्रबंध कराया। प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पंडित ने बताया कि पूरे विश्व में रामलाल के प्रसाद के वितरण मेंइस तुलसी का उपयोग किया जाएगा। यह हमारे लिए सौभाग्य का अवसर है कि हम इस छोटे से योगदान में श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास का योगदान रहा है। इस श्रम योगदान में मुख्य रूप से राष्ट्र प्रवक्ता राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, महानगर मंत्री चंचल, राहुल का सहयोग रहा।