बजरंगियों ने घर-घर जाकर बांटे अक्षत
कोतवाली चैराहा और उसके आस-पास बजरंगियों ने हर घर जाकर श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अक्षत वितरित किए।
बता दें कि दिनांक बाइस जनवरी दिन सोमवार को भगवान श्री रामजन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए सनातनियों द्वारा अक्षत, श्री रामजन्मभूमि पत्र और छबिचित्र बांटे जा रहे है। जिसे लेकर बजरंगियों ने अक्षत व निमंत्रण पत्र व साथ ही सभी से भव्य दिवाली मनाने तथा नजदीकी मंदिरों में प्रतिदिन पूजा अर्चना और आरती के लिए निवेदन किया। बजरंगियों ने बताया कि बजरंगदल जिला हाथरस संयोजक मोहित गौड द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है कि हर घर ये अक्षत व निमंत्रण पत्र पहुंचे। अक्षत वितरण में अनिल, राजेश कुमार, त्रिशांत, पवन, जतिन, विशाल, सत्यवीर, जुगनू, राहुल, लोकेश, मनीष, जय, रोहित, हरिशंकर बजरंगी, ममता पाराशर, श्रीमती चंचल शर्मा, का विशेष सहयोग रहा।