नाली निर्माण के बाद नहीं उठाया मलवा बढ गई लोगों की परेशानी

सासनी नानऊ मार्ग स्थित आशा नगर से गुजरने वाले मार्ग के दोनों ओर नाली निर्माण तो जैसे तैसे हो गया मगर निर्माण के दौरान निकलने वाले मिट्टी और मलवे के बड़े बड़े ढेरों से सडकें पट गईं। जिसे अभी तक न उठाए जाने से इस मार्ग से गुजरने वाले पैदलयात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बता दें कि नालियों को बने हुए लगभग एक महीना से अधिक हो गया है, मगर ठेकेदार की लापरवाही और उदासीनता के कारण सडक के किनारे पडे़ मलवे को न उठाए जाने के कारण पैदल यात्रियों ओर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बता दें कि यहां से आसपास के क्षेत्रीय लोगों के अलावा वहां से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने बताया कि अभी कुछ ही दिन बाद यहां हर साल की तरह हरजत अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर तीन दिवसीय उर्स का आयोजन होने वाला है। उर्स इंतजामिया कमेटी ने संबंधित विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि उर्स में बाहर से आने वाले सैकड़ों जायरीन व अकीदतमंदों की सुविधा को देखते हुए नाली निर्माण में बाहर निकाली गई गंदगी व मलबे के ढेरों को शीघ्र उठाया जाए। ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।