Planet News India

Latest News in Hindi

एस. बी. एस.यूनियन पब्लिक स्कूल में किया शौर्य सम्मेलन कार्रक्रम

सासनी-नानऊ रोड स्थित एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल में विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य सम्मेलन कार्यक्रम का अयोजन किया गयां।
शुक्रवार को आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ जिला संगठन मंत्री कपिल, प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव तथा प्रखंड मंत्री डॉ विकास सिंह ने भगवान श्री राम तथा बाबा बजरंगबली के छबि चित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया। डा. अमित भार्गव ने कहा कि मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को धर्म और कर्म को समझाते हुए उपदेश दिए, इन्हीं उपदेशों का संकलन गीता है। इसी दिन को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। बजरंग दल जिला संयोजक मोहित श्री राम के कार्य में हनुमान जी सदा उपस्थित रहे हैं इस प्रकार आज के युग में श्री राम के कार्य के लिए यह बजरंगियों की टोली बजरंग दल के रूप में कार्य कर रही है। बजरंग दल किसी के विरोध में नहीं बल्कि हिंदुओं को चुनौती देने वाले सामाजिक तत्वों से रक्षा करने के लिए हुआ है। मंच संचालन डॉ विकास सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर जतिन, नितिन, योगेश त्रिवेदी, गौरांश, गणेश, नारद, सत्यवीर, ललित, अभिषेक,पवन, राहुल, मनोज, सचिन, आकाश, सुमित,अमन, अनिल, गौरव, उमेश आदि मौजूद थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *