पुलिस कप्तान निपुर्ण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने करीब एक माह पूर्व नगला रत्ना के प्राथमिक विद्यालय मे हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है।
घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक अठारह दिसंबर को प्राथमिक विधालय नगला रतना की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रतनेश पत्नी श्री नेमसिह जाटव निवासी आनन्दपुरी कालोनी अलीगढ रोड थाना हाथरस गेट ने दिनांक 25 नवंबर को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि विद्यालय का काम समाप्त होने के बाद ज वह घर चली गई तब रात्रि मे अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर स्कूल मे रखे टैबलेट ,एक माइक ,एक स्पीकर आदि सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया और धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल इन्टेलिजेन्स, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ टीम का गठन कर चोरों की तलाश में मुखबिरों का जाल बिछा दिया। एसएचओ ने बताया कि गुरूवार को वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग ड्यूटी पर मामूर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि नगला रत्ना के विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर चोरी के सामान को बेचने की फिराक मंें गांव वीरनगर की ओर से होकर सासनी की ओर आ रहे हैं। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और टीम में लगे सर्विलायंस तथा पुलिस के जवानों को मुखबिरा द्वारा बताए रास्ते पर भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस को देखकर अरोपी भागने लगे। मगर पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए भाग रहे चोरों को दौड लगाकर दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी किया हुआ दो टैबलेट, एक माईक, एक कंप्यूटर व एक सीपीयू, एक चार्जर, आदि सामान बरामद किया। पूछताछ में पकडे गये अरोपियों यने पुलिस को अपने नाम योगेन्द्र सिह पुत्र पृथ्वीराज सिह, हरकेश कुमार पुत्र पृथ्वीराज, निवासी ताजपुर थाना चण्डौस जनपद अलीगढ तथा नौशाद पुत्र हातिमताई निवासी ग्राम पठखौली थाना पटेरहरवा जनपद कुशीनगर बताए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियोग के तहत कार्रवाई कर अरोपियों को जेल भेजा हैं। वहीं अरोपियों को गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री केशवदत्त शर्मा के साथ कस्बा इंचार्ज एसआई राजेश सरोज एसआई अनिल शर्मा, कांस्टेबिल पवन कुमार, लव गोस्वामी, दीपक कुमार, दीवेश चैधरी, सर्विलान्स सैल हैड कांस्टेबिल सचिन कुमार, व कांस्टेबिल पवन कुमार मौजूद थे।