निपुणता खोज परीक्षा में छात्राओं ने लहराया परचम
न्यू बिजलीघर स्थित कंपोजिट विद्यालय की तीन छात्राओं ने हाथरस महोत्सव मेले में आयोजित निपुणता खोज परीक्षा में महारथ हासलि कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
दिनांक 18 नवंबर दिन सोमवा को हाथरस महोत्सव मेले में आयोजित निपुणता खोज प्रतियोगिता में करीब दस विकास खंड से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सासनी विकास खंड के न्यू बिजलीघर स्थित कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने विजश्री हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के विज्ञान अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि छह से आठ बच्चों के समूह में सविलियन विद्यालय बिजली घर की कुमारी खुशी तोमर का विशेष योगदान रहा। दूसरी ओर कुमारी चाइना तथा कुमारी नंदिनी ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत राज्य स्तर पर अपनी प्रोजेक्ट फाइल का प्रस्तुतीकरण कर प्रतिभागता का प्रमाण पत्र हासिल किया। उनके इस प्रोजेक्ट फाइल को तैयार करने में विद्यालय के विज्ञान अध्यापक अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा। इससे पहले भी अनिल कुमार पिछले सत्र में भी अपने विद्यालय की छात्रा को राज्य स्तर पर चयनित कर चुके हैं। राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण देने के बाद बच्चों का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया, तथा उन्हें मिठाई खिलाकर एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सुनीता रानी, श्रीमती अलका सिंह, रणजीत सिंह, गौरव यादव, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें और अभिभावक मौजूद थे।