अनियंत्रित कार घुसी दुकान में हजारों की क्षति

आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी के निकट एक कार अनियंत्रित होकर शटर तोडते हुए एक दुकान में घुस गई। जिससे दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया। तथा कार चालक भी बाल-बाल वच गया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार एक स्कार्पियो कार अलीगढ की ओर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसा कार जैसे ही पुरानी सब्जीमंडी के निकट पहुंची वैसे ही अचानक अनियंत्रित होकर एक दुकान में उसका शटर तोडते हुए घुस गई। जिससे दुकानस्वामी की दुकान का शटर टूट गया और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों की भीड जुट गई। सूचना पा कर पुलिस भी मैके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को बाहर निकाला और कार को शटर से अलग किया। इस बीच कोई जनहानि नहीं हुई मगर दुकान स्वामी का हजारों का नुकसान हो गया। समाचार लिखे जाने तक सभ्रांत लोगों द्वारा दुकान स्वामी और कार चालक के बीच समझौते का प्रयास चल रहा था।