जैन मुनि की हत्या को लेकर जताया शोक, निकाला कैंडिल जलूस
जैसा कि सबको विदित है कि दिनांक 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में परम् पूज्य उपसर्ग समाधियस्थ आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में सासनी के सकल जैन समाज आक्रोशित हो उठा है। सकल जैन समाज ने जैन मंदिर से हाथों में केंडिल लेकर मौन जुलूस निकाला।
गुरूवार की शाम सकल जैन समाज के सभी सदस्य जैन मंदिर में एकत्र हुए और यहां से मौन जुलूस निकालते हुए पीपल बाला मोहल्ला, बजरिया, सीताराम हलवाई, अयोध्या चैक, गांधी चैक, ठंडी सडक, कन्या इंटर कॉलेज, प्रकाश एकेडमी, बस स्टैंड, कमला बाजार होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंचे जहां शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने की रणनीति बनाई। जैन समाज के लोगों ने बताया कि जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में चिक्कोड़ी के पास हिरकोडी जैन तीर्थ में साधना करते समय निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में सकल जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस के आगे बैनर लेकर चल रहे समाज के लोग जैन संतों की सुरक्षा संबंधी नारे लगाते चल रहे थे। मौन जुलूस में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। इसके बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई गई। जिसमें जैन समाज के लोगों ने बताया कि 21 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।