चेयरमैन ने किया गोशाला का औचक निरीक्षण

नगर पंचायत मडराक के नौहटी में स्थित गौशाला का चेयरमैन राजकुमार दिवाकर ने औचक निरीक्षण किया। जिससे मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई।
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ं चेयरमैन ने गोवंश के चारे के बारे में गोशाला में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी हासिल की तो बताया कि प्रतिदिन गोवंश और गायों को सात कुंटल चारा दिया जाता है। जिसमें चार कुंटल हरा चारा दिया जाता है। कर्मचारियों ने चेयरमैन को बताया कि हरा चारा गोशाला में स्थित चारागाह की जमीन पर ही उगाया जाता है। जिसके लिए खाद बीज की व्यवस्था नगर पंचायत से की जाती है। वहीं चेयरमैन ने बताया कि गोवंश के पीने के लिए पानी की व्यवस्था हेतु एक समरसिवल तथा उपजाऊ जमीन के लिए नलकूप लगाया गया है। वहीं पशुओं के बीमार होने पर बीओ डा. रविन्द्र चैधरी की देखरेख में सरकारी पशु चिकित्सक राजेश शर्मा को तैनात किया गया है। जो प्रतिदिन गोवंश का हाल जानते है। और किसी भी गोवंश के बीमार होने या कोई अन्य परेशानी होने पर उसका उपचार करते है। वहीं गोवंश को तेज धूप और बरसात से बचने हेतु तथा छाया प्रदान करने वाले टिन सैट लगे है। इसके अलावा गोशाला परिसर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। जिसमें गोवंश कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन के साथ जगजीत सिंह तोमर, चेतन राना, रजेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, हरेन्द्र उपाध्याय, तथा गोशाला मुख्य संरक्षक विमल महाजन आदि मौजूद थे।