बारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने एक बारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ केशवदत्त शर्मा के अनुसार वह गुरूवार को पुलिस कप्तान देवेश पांडये आदेश तथा सीओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत एसआई प्रदीप भदौरिया, तथा कांस्टेबिल रवीश कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक मामले में बारंटी अमरी चंद प्रुत्र चोब सिंह निवासी बसगोई अपने घर मौजूद है। एसएचओ ने सूचना को गंभीर से लिया और गांव पहुंचकर बारंटी के मकान पर दबिश देकर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां एडीजे एफटीसी प्रथम हाथरस तारीख पेशी के अनुपालन में कार्रवाई कर जेल भेजा है।