बीएसए ने सासनी में निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

उच्च प्राथमिक विद्यालय सासनी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। जिसका संचालन स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने किया।
मंगलवार को रैली में हरी झंडी दिखाते हुए बीएसए ने कहा कि हमारा लक्ष्य सर्वप्रथम सासनी ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाना है। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी विद्यालय इस माह नामांकन पर विशेष जोर दें। डॉ पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में स्काउट गाइड एवं पर्यावरण योद्धाओं ने संचारी रोग जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। रैली में संविलियन विद्यालय समामई, संविलियन विद्यालय बिजलीघर, सासनी नंबर 1, नंबर 2, नंबर 3, सासनी जूनियर आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। रैली में राज्य पुरस्कृत शिक्षिका डॉ सतना, रणजीत सिंह, गौरव कुमार, नरेंद्र कुमार, नजीब अहमद, विजया आर्या, विमलेश, विजय भारती, समीक्षा, इंदु आर्य, प्रमलेश कुमारी, कृष्णा कुमारी, गीता, प्रीति, अजय तोमर, गोपी, प्रियंका, पूनम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।