कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल एक की मौत

आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित गांव नगला रत्ना के निकट एक कार ने दो बाइक सवारों में टक्कर मार दी। जिससे महिला सहित तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें एक बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की तहरीर मृतक के भाई ने कोतवाली में अज्ञात कार चालक के खिलाफ दी है।
मंगलवार को कोतवाली में दी तहरीर में हाथरस के गांव नगरिया नंदराम निवासी सुभाष सिंह पुत्र गिर्राज सिंह ने कहा है कि उसका भाई अपनी मां के साथ अपने पैत्रक गांव देवसैनी क्वार्सी अलीगढ़ बाइक द्वारा जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव नगला रत्ना के निकट पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गया। घटना में उसका भाई आकाश चैधरी की मौके पर ही मौत हो गई, तथा मां श्रीमती सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक तथा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर जुटी राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां घायल मां को चिकित्सकों ने गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। लोगों ने बताया िकइस दौरान गांव फतेला नगला एक बाइक सवार भी इस घटना में कार की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल हो गया। जिसका उपचार कर चिकित्सकों ने घर भेज दिया। कोतवाली में मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।