Planet News India

Latest News in Hindi

कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

गांव लहौर्रा में पुत्र दाता देवता बाग में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का ब-खूबी प्रदर्शन कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया।
रविवार गांव लहौर्रा में हुई कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख पति महेन्द्र सोलंकी ने कहा कि प्रतियोगिताओं से जहां खेल की भावना बढ़ती है, वहीं मैदान में खेलते वक्त भाईचारा एकता और अखंडता की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों में विजयी होते हुए प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। उन्हांेने कहा कि खेलों को भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए। कभी वैमनस्य और ईष्र्या की भावना से खेल के मैदान में नहीं उतरना चाहिए। प्रतियोगिता के फाईनल में देवता क्लब प्रथम स्थान पर रहा। जिसे 15 हजार रूपये का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। वहीं दूसरे स्थान पर बौना क्लब जेबर टप्पल रहा। जिसे 71 00 रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका देवेन्द्र सिंह और उदयवीर सिंह ने निभाई तथा मेलाध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी रहे। इस दौरान भारत केसरी पहलवान रामेश्वर यादव, करन पहलवान, हरवीर तोमर, वीरेन्द्र जादौन, मुकुल ठाकुर, मोहन लाल गुप्ता, जगदीश शर्मा, मननोज गुप्ता, लव सोलंकी, यीशु सोलंकी, संतोष तोमर, ज्ञानी तोमर, लोकन्द्र सोलंकी, प्रहलाद, सचिन, सुमित, नीलेश, लल्लो सोलंकी, आदि मौजूद थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *