पति को बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने महिला को पीटा

गांव नया नगला में एक महिला के पति के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसे बचाने के प्रयास में आई पीडित की पत्नी को भी दबंगों ने पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। जिसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में पुलिस से की है।
रविवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव नया नगला निवासी गिर्राज की पत्नी श्रीमती गुड़िया ने कहा है कि वह अपने पति के साथ शनिवार को घर के बाहर बैठी थी। तभी नामजद आए और अभद्रता करते हुए उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। इसका विरोध किया और पति को दबंगों से बचाने का प्रयास किया तो नामजदों ने उसे भी लात घूंसों से पीट दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घर में मची चीख पुकार सुनकर पड़ौसी आ गये, जिन्हंे देखकर नामजद धमकी देते हुए भाग गये। पीडिता ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पीड़िता का उपचार सीएचसी में कराया है।